
Funny Jokes: पत्नी- मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं।

इसलिए सभी को नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। आप अपने शरीर को स्वस्थ और रोगमुक्त रखने के लिए जरूर हंसना चाहिए। इसीलिए आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था,
टीचर- तुम परेशान क्यों हो?
छात्र चुप रहा।
टीचर- क्या तुम पैन भूल गए?
छात्र फिर चुप रहा।
टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए?
छात्र फिर चुपचाप रहा।
टीचर- क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
छात्र- अरे चुप हो जा मेरी मां।
इधर मैं पर्चियां गलत सब्जेक्ट की ले आया और तुझे पैन पेंसिल की आग लगी है।
2. पत्नी- मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं।
पप्पू- तुम कुआं क्यों नहीं खोदती?
फिर क्या पप्पू की खूब हुई धुनाई
3. एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया...
उसने देखा उसके पीछे दो लड़किया किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी।
पहली लड़की - भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।
दूसरी लड़की - नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।
शराबी बोला - तो मैं रुकूं या जाऊं?
4. पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा -
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?
दोस्त ने कहा- नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।
5. संता- यार तुझे पता है मेरे घरवाले मेरे खाने की बहुत तारीफ करते हैं...
बंता- अच्छा तू खाना भी बना लेता है..
संता- नहीं..
बंता तो फिर घर वाले तारीफ क्यों करते हैं तेरे खाने की..
संता- मेरे घर वाले कहते हैं, तुम अच्छा खाते हो, बहुत खाते हो और सब खा जाते हो...