जोक्स

Funny Jokes: पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

Harpreet । DHNN
7 March 2023 7:45 PM GMT
Funny Jokes: पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
x
Funny Jokes: हंसने से हमेशा इंसान का प्रसन्न रहता है। इंसान का मानसिक तनाव से बचने में हंसी काफी मदद करती है। जीवन में सहेतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। प्रसन्न रहने के लिए लिए आपको हंसते रहना चाहिए। हंसने से इंसान का मन और शरीर सेहतमंद रहता है।

इसलिए हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए हमेशा सेहतमंद रहना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

1. संता अपना लेसन याद करके नहीं आया।

टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?

संता- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई।

टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?

संता- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।

2. साली- अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता है?

जीजा- जब राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो,

आपका मंगल कमजोर हो और भगवान आपके मजे लेने के मूड में हो..

3. साली ने जीजा से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?

जीजा- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और

मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा...!!!

4. चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?

मिंटू- सौ फीसदी !!!

चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब?

मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।

5. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है

पत्नी- क्या गलतफलमी?

संता- यही, ''कि मैं सो रहा था''

... तब से वाकई में संता की नींद गायब है।

टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?

संता- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए !

Next Story