जोक्स

Hindi Chutkule: पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी.. पत्नी- पर सीन क्या है ??????

Harpreet । DHNN
9 March 2023 2:30 AM GMT
Hindi Chutkule: पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी.. पत्नी- पर सीन क्या है ??????
x
Hindi Chutkule: अगर आप सुबह और शाम हंसते रहते हैं, तो आप जीवनभर तनाव से दूर रहते हैं। हंसते रहने से इंसान का मन पसन्न रहता है। इसकी वजह से हमेशा तनाव मुक्त रहता है।

हंसने से किसी खास मौके की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि आप किसी भी समय हंस सकते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई...

और फिर...

जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,

इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है

महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराई है

जज बेहोश...कितनी सजा दें...

2. पप्पू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?

गप्पू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।

पप्पू- लेकिन हुआ क्या?

गप्पू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी..

3. पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी

पत्नी- पर सीन क्या है ??????

पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है

पत्नी- ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है

पति- गई भैंस पानी में.........

4. सोनू (विदेशी दोस्त से )- आप खाने में क्या लेते हैं ?

विदेशी दोस्त- सलाद

सोनू- अरे ,ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं।

5. बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना

संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये

मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..

संता- ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा !

बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया सिर

Next Story