
Hindi Chutkule: जब पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने शुरू कर दी पूजा पाठ

प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से पत्नी बोली-
इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे।
पति ने पूछा- वो क्यों?
पत्नी- रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो।
घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो।
गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
लोमड़ी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?
==================================
पति- सुतली बम है क्या?
पत्नी- दिवाली खत्म हो गई अब सुतली बम क्यों चाहिये?
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोड़ना है।
पत्नी हो गई नाराज!
==================================
पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत। वो मेरे पापा का घर है।
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो।
==================================
संता दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी - 300 रुपए...
संता - और निक्कर की...?
दर्जी - 100 रुपए... मोह - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...
==================================
पत्नी का शक दूर करने के लिए, पति ने पूजा पाठ शुरू कर दी गीता ,
रामायण भी पढ़ने लगा,गरीबों की मदद करने लगा,
सारे गलत काम छोड़ दिए फिर भी पत्नी फोन पर सहेली से बोली- देख अब ये स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है।
==================================
लड़की (लड़के से) - मैं तुम्हारे लिए राखी लेकर आई थी, तुमने क्यों नहीं बंधवाई?
लड़का- अगर मैं तेरे लिये मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या?
==================================
टिंकू- वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा।
मिंकू- क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा..