
Hindi Jokes: नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया...

हर दिन हंसने से मानसिक तनाव दूर रहता है और कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस सकते हैं।
1. एक नेता जी नाव से कहीं जा रहे थे कि अचानक
जोरदार तूफान आया और उनकी नाव पलट गई।
नेता जी को तैरना नहीं आता था। उन्होंने भगवान से
प्रार्थना की, 'ईश्वर अगर मुझे बचा लेंगे, तो मैं गरीबों
में 21 किलो लड्डू बाटूंगा।'
फिर जोर से हवा चली और एक बड़ी से लहर के साथ
एक पेड़ बहता हुआ आ गया। नेता जी ने उसका सहारा
लेकर तैरने लगे। जब किनारा नजदीक आया, तो
चिल्लाए, 'कौन से लड्डू, कैसे लड्डू?'
फिर जोर से एक लहर आई और उनके हाथ से लकड़ी छूट गई।
नेता जी बोले, 'अरे भड़क क्यों रहे हो? मैं तो बस ये
पूछ रहा हूं कि लड्डू बेसन के या बूंदी के?'
2. नौकर- सर घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं...?
संता- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दे दो बूंद...!
3. संता ने अपना एक्स-रे करवाया...
डॉक्टर- आपके एक्स-रे में आपकी
हड्डी टूटी हुई है...!
संता- चलो भगवान का शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर सच में टूटी होती, तो काफी खर्चा होता...!
4. पत्नी तारों को देखकर पति से बोली -
वो कौन सी चीज है जो तुम
रोज देख सकते हो, पर ला नहीं सकते...?
.
.
.
पति ने तपाक से जवाब दिया - पड़ोसन...!
5. पहला दोस्त (दूसरे दोस्त से)- यार मुझे और मेरी बीवी को तमिल सीखनी है।
दूसरा दोस्त- पर तुम दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है?
पहला दोस्त- यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,
तो हम सोच रहे हैं कि
उसके बोलना सीखने से पहले हम तमिल सीख लें...!
6. नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया...
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था...
पति- खाना बहुत अच्छा बना है...!
पत्नी- लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं...?
पति- खुशी के कारण...!
पत्नी- और दूं...?
पति- नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा...!