जोक्स

Hindi Jokes: पति अपनी पत्नी से - मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना..

Harpreet । DHNN
22 Feb 2023 4:00 AM GMT
Hindi Jokes: पति अपनी पत्नी से - मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना..
x
Hindi Jokes: अगर आप हमेशा हंसते रहते हैं, तो मन प्रसन्न रहता है। अगर आपको भागमभाग जीवन में स्वस्थ रहना, तो आपको सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए।

हंसने से आपको मानिसक तनाव नहीं होता है जिसकी वजह से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। जोक्स या चुटकुले लोगों की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलतें हैं जिसकी वजह से आसपास का माहौल खुशनुमा रहता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

1. एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था।

मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी उसके बगल में बैठी थी।

मालिक की पत्नी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं।

इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए।

मुर्गा बोला- बहन जी, एक बार पैरासीटामोल देकर भी देख लो जरा।

2. एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया- क्या 30 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए?

97 फीसदी पुरुषों का कहना था- नहीं, 30 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं।

3. पप्पू और गप्पू दोनों भाई एक

ही क्लास में पढ़ते थे।

अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

पप्पू - मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।

4. संता, डॉक्टर से - जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।

डॉक्टर - कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।

संता - कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है।

5. पत्नी - मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?

पति - नहीं फेंक दे, क्या दान करना..

पत्नी - नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..

पति - तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी

6. पति अपनी पत्नी से - मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।

पत्नी- ठीक है।

कुछ देर बाद

पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?

पत्नी- नहीं अभी नहीं..

पति- क्यों?

पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं?

पति बेहोश

7. मोटू - तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?

पतलू - अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।

मोटू - वह कैसे?

पतलू - जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं!

Next Story