जोक्स

Hindi Jokes: पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।

Harpreet । DHNN
1 Jan 2023 10:00 PM GMT
Hindi Jokes: पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
x
Hindi Jokes: जोक्स और चुटकुले हमारी जिंदगी में गर्माहट घोलते हैं। इसके साथ ही लोगों को हंसाने में काफी मदद करते हैं। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली बीमारियों से दूर रहते हैं।

आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम कुछ नए जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

1. संता एक सिनेमा हॉल के सामने खड़ा था तभी एक आदमी स्कूटर से आया और पूछ बैठा....

आदमी- भाईसाहब, स्कूटर स्टैंड कहां है ?

संता- भाईसाहब, पहले आप अपना नाम बताइए ?

आदमी- रमेश

संता- आपके माता-पिता क्या करते हैं ?

आदमी- क्यों ? भाईसाहब जल्दी बता दीजिए नहीं तो देर हो जाएगी और पिक्चर शुरू हो जाएगी।

संता- तो जल्दी बता दो माता-पिता क्या करते हैं ?

आदमी- मेरी मां डॉक्टर है और पिता जी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिए।

संता- आपके नाम कोई जमीन जायदाद है ?

आदमी- जी भाईसाहब, गांव में मेरे नाम पर कुछ जमीन है। प्लीज भाईसाहब अब तो बता दीजिए स्कूटर का स्टैंड कहां है ?

संता- आखिरी सवाल, तुम पढ़े लिखे हो ?

आदमी- जी हांं मैं मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा हूं। अब जल्दी से बता दीजिए।

संता- भाईसाहब, देखिए आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता-पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं, आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं, पर मुझे अफसोस है कि आप इतनी-सी बात नहीं जानते की स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगता है।

2. बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला...

पप्पू- प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है...

लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है?

पप्पू- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।

3. जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो

पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?

चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था

आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।

तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

4. टीचर- पप्पू क्या तुमने गिनती सीख ली है?

पप्पू- जी मैम

टीचर- बताओ, 10 के बाद क्या आता है?

पप्पू- गुलाम, बेगम, बादशाह और एक्का

फिर...पप्पू की जमकर हुई पिटाई...

5. कारपेंटर- सर, दरवाजा ठीक हो गया

लेबर चार्ज 1000 रुपये

इंजीनियर- अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।

कारपेंटर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

6. पंडित जी ने पप्पू का हाथ देखा और बोले- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।

पप्पू- पंडित जी मैं तो पढ़ 5 साल से रहा हूं, ये बता दो कि पास कब होऊंगा।

7. पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।

पत्नी- अब क्या हो गया?

पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?

Next Story