
Hindi Jokes: नौकरानी- मैडम जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाई थी, इसलिए 500 रुपये दीजिए।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
1. दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया...और फिर...
सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं...
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी...
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू...
2. टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई? अपनी मातृभाषा में बोलो
स्टूडेंट: मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में?
स्टूडेंट: अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया,
अब ये तुम्हारे पापा आकर धोएंगे।
3. संता बंता आपस में बातचीत कर रहे थे।
संता ने पूछा- पटाखा और फुलझड़ी का मतलब बता सकते हो।
बंता बोला- हां बिलकुल! मेरी वाइफ तो पटाखा है और।
उसकी बात पूरी हुई नहीं थी कि संता बोल पड़ा- मेरी फुलझड़ी।
4. चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
बाॅस- छुट्टी नहीं मिलेगी।
चिंटू- सर सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है, मुंह वैसा ही है कुत्ते की तरह।
बाॅस चुप
5. नौकरानी- मैडम जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाई थी, इसलिए 500 रुपये दीजिए।
मैडम– यह लो 200 रुपये।
नौकरानी- दौ सौ ही क्यों?
मैं- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरी थी।