
Hindi Jokes: एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया

आपका मन प्रसन्न रहता है और आप तनाव से दूर रहते हैं। बुरे समय में भी जोक्स और चुटकुले आपको हंसाने का काम करते हैं। इसलिए मानसिक तनाव से बचने और स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो आपके चेहरे पर हंसी ला देंगे।
1. वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए.....
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना?
शाम को मिलो, आई लव यू
दुकानदार- ये क्या मामला है?
वकील साहब- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं
दुकानदार के उड़े होश!
2. पप्पू- पता है जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वहां के लोग क्या करते हैं...?
गप्पू- पावर ऑफिस में फोन करते हैं...?
पप्पू- और जब जापान में जाती है तो...?
गप्पू- फ्यूज चेक करते हैं।
पप्पू- और जब भारत में लाइट जाती है तो...?
गप्पू- सबसे पहले लोग घर से बाहर निकलते हैं और
देखते हैं सबकी गई है न... फिर राहत की सांस लेते हैं..!
3. पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...!
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की...?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
4. बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति-पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी-सौ फीसदी सच !
पति-मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी-बिलकुल !
पति-हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नहीं …!
5. एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया,
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर सक्सेना नहीं दिखाई दे रहे!Jokes, jokes in hindi, funny jokes, viral jokes, hindi jokes, funny jokes for friends, funny jokes in hindi, pappu jokes hindi, pappu jokes, जोक्स जोक्स, जोक्स चुटकुले, जोक्स इन हिंदी, Humour Photos, Latest Humour Photographs, Humour Images, Latest Humour photos