जोक्स

Hindi Jokes: पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया…

Harpreet । DHNN
12 March 2023 10:00 AM GMT
Hindi Jokes: पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया…
x
Hindi Jokes: आजकल के व्यस्त जीवन में लोगों के पास समय की कमी हो गई है। ऐसे में लोग हंसना भी भूल गए हैं। अगर आप हंसते रहेंगे तो जीवन में कभी तनाव नहीं आएगा। तनाव की वजह से इंसान कई बीमारियों का शिकार होता है।

लेकिन हंसी एक ऐसी दवा है, जो लोगों को कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। आप हंसने में जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद जरूर हंसेंगे।

1. पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया…

गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,

वह अपना हाथ ऊपर करे।

पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया।

गुरूजी ने पप्पू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?

पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा।

गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरुष को अपनी टीम में शामिल करो

2. जज- तुम पर इल्जाम है की तुमने 25 साल तक

अपनी बीबी को डरा धमकाकर अपने कंट्रोल में रखा..

आदमी- लेकिन माय लॉर्ड..

जज- सफाई नहीं, तरीका बताओ तरीका...

जज साहब की बात सुनकर पूरे कोर्ट में सन्नाटा छा गया।

3. मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे

उधार न लें।

मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे.

50 हजार दे चुका हूं, अभी भी 25 बाकी हैं,

पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं।

4. शादी की 10वीं सालगिरह पर

पत्नी पति के सीने से लग के बोली-

सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?

पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?

पत्नी- बताओ ना जान…

पति- मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो,आराम से ले जाओ मैं रोक रहा हूं क्या

5. लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,

दोस्त- क्यों?

लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,

ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है।

6. टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?

बच्चा( पप्पू)- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये

तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं “दुर्दशा”

और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो

ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”

पप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया।

7. टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,

डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,

हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,

टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,

जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।

Next Story