
Hindi Jokes: पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया।

इसलिए इंसान के लिए हंसान बहुत जरूरी है। आज कल की भागमभाग जिंदगी में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसलिए जब भी आपको मौका मिले हंसी-मजाक जरूर करिए। इसलीलिए हम आप सभी लोगों को हंसाने के लिए कुछ जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
1. आइने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा- मैं बहुत ज्यादा मोटी लग रही हूं क्या?
झगड़ा न हो जाये, ये सोचकर पति मुस्कुराकर बोला- अरे नहीं, बिल्कुल भी नहीं।
पत्नी खुश हो गयी और रोमांटिक होकर बोली- ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बाहों में उठाकर फ्रिज तक ले चलो, मुझे आइसक्रीम खानी है।
सिचयूशेन को कंट्रोल के बाहर जाता देख पति बोला- जानेमन, तुम यहीं रुको,मैं फ्रिज लेकर आता हूं।
2. आधी रात को पति अपने घर का दरवाजा खटखटाया...
सरला- कौन है?
पति- मैं हूं?
सरला- मैं कौन?
पति गुस्से में बोला- अरे बेवकूफ, तू सरला और कौन।
3. संता-अपना सिर पानी मे डुबो के खड़ा था.
बंता -क्या कर रहे हो सोहन भाई
संता- आज कल दिमाग नहीं चल रहा है. सो देख रहा हूं की पंचर तो नहीं हो गया है ।
4. पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया।
पप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया।
पप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया।
पप्पू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा।
5. पत्नी- मेरे गांव में बोलने वाला पहला रेडियो मेरे पापाजी लेकर आये थे।
पति- अपनी मम्मी के बारे में ऐसा नहीं बोलते, पगली।