जोक्स

Hindi Jokes: टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली....चली

Harpreet । DHNN
9 March 2023 4:45 AM GMT
Hindi Jokes: टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली....चली
x
Hindi Jokes: अगर आप सुबह और शाम हंसते रहते हैं, तो आप जीवनभर तनाव से दूर रहते हैं। हंसते रहने से इंसान का मन पसन्न रहता है। इसकी वजह से हमेशा तनाव मुक्त रहता है।

हंसने से किसी खास मौके की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि आप किसी भी समय हंस सकते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- 'नाकाम इश्क' और 'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है?

छात्र ने जवाब दिया- 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है,

गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।

और

'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,

रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।

2. डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?

पप्पू- टीचर के लिए.

डॉक्टर- पर क्यों?

पप्पू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।

3. पत्नी (पति से)- कहां जा रहे हो?

पति- मरने जा रहा हूं...!

पत्नी- साथ में थैली लेकर जाना...

पति (आश्चर्य से) - वो किसलिए?

पत्नी- अगर इरादा बदल जाए तो आते समय

दो किलो आलू और एक किलो प्याज लेते आना...!

4. टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली....चली

पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली

टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं

पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।

5. पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी

पति- मुझे भी दो ना मूंगफली

पत्नी ने एक मूंगफली दे दी

पति- बस एक

पत्नी- और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

Next Story