
Hindi Jokes: पंडित जी से लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, की पंडित ने नारियल अपने सिर पर फोड़ डाला

आप कभी भी किसी समय हंस सकते हैं। हंसने के लिए आप जोक्स और चुटकुलों की मदद भी ले सकते हैं। हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला..
1. बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली...
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो...
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं....
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग...
2. पप्पू बड़ा परेशान बैठा था।
गप्पू- क्या हुआ यारा।
पप्पू- क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी...जिंदगी चार दिन की है, लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया।
3. मोटू साइकिल से जा रहा था।
अचानक एक लड़की से भिड़ गया।
लड़की- घंटी नहीं मार सकता था बे!!
मोटू- अबे मैंने पूरी साइकल मार दी।
अब क्या घंटी अलग से मारूं।
4. पति- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में) - मैं काम करूं या बच्चे संभालू, मैं इसे
दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप कराओ।
पति- फिर रोने दे, मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था।
5. एक पंडित ने नारियल तब अपने सिर पर फोड़ डाला
जब एक लड़की ने उनसे पूछा, पंडित जी,
ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी
पिएंगे तो चलेगा?