जोक्स

Hindi Jokes: जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?

Harpreet । DHNN
3 March 2023 9:00 PM GMT
Hindi Jokes: जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
x
Hindi Jokes: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप नियमित रूप से हंसते हैं, मन प्रसन्न रहता है। अगर आपका मन प्रसन्न रहता है, तो आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं।

वर्तमना समय में सेहतमंद रहना एक चुनौती है। इस चुनौती से निपटने का सबसे उपाय हंसी है। आप हंसते रहते हैं, तो मानिसक तनाव दूर रहता है। जोक्स और चुटकुले हम सभी हंसाने में मदद करते हैं।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

1. बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली...

सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,

बंगाली बाबा- हेलो, कौन?

लड़की- भरो, मांग मेरी भरो...

बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?

लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं....

बंगाली बाबा- गुस्से में भाग...

2. संता- अरे ये लोग बार-बार बॉल को लात क्यों मार रहे हैं?

बंता- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं

संता- बॉल तो पहले से गोल है,और कितना गोल करेंगे।

3. पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी

पुलिस- बाहर निकल साले

पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी

पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...

4. एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था

मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के...

तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं…!

5. जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?

महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।

जज- वो कैसे?

महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं!

Next Story