
Hindi Jokes: पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…

हम सभी को अपने व्यस्त समय में से कुछ टाइम हंसने-खिलखिलाने के लिए निकालना चाहिए। इसीलिए पाठकों को हंसाने के लिए हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
1. पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे,
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी,
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया,
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर...
2. पत्नी पति के साथ घूमने जाती है।
पत्नी- देखो ना, उस आदमी को.. कैसे मुझे घूरे जा रहा है।
पति- वो तो कबाड़ी वाला है, बेकार चीजों पर नजर डालेगा ही।
उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया।
3. संता वेटर से- ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे..
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं...
4. पत्नी- अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती,
जितनी तुम्हारे साथ हूं,
पति- पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है।
5. संता डॉक्टर के पास गया...
संता- डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
संता- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं,
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
संता- फोन पर बात करते वक्त,
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा...
6. आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
चिंटू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने,
पुलिस वाला - इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
चिंटू- नहीं, साहब बीवी देगी...
7. पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?