जोक्स

Holi Jokes: संता- होली पर एक आवश्यक सूचना है..बंता- क्या?

Harpreet । DHNN
7 March 2023 7:15 PM GMT
Holi Jokes: संता- होली पर एक आवश्यक सूचना है..बंता- क्या?
x
Holi Jokes: हम सभी को होली के दिन की शरुआत हंसी और खुशी के साथ करना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। अगर हम खुश रहते हैं और मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और हमारा चेहरा भी चमकता रहता है।

हल्की सी हंसी चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है। इसलिए हर दिन हंसना बहुत जरूरी और फायदेमंद है। इसीलिए हम आपके लिए होली के मौके पर लेकर आए हैं कुछ जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप हंसने लगेंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

1. जीजा की साली को सलाह...

जीजा जी- जो लोग बुरा न मानो होली है

ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं

दिवाली आने पर आप भी

बुरा न मानो, दिवाली है

कहकर उनपर बम डाल देना।

जीजा की बात सुनकर साली की हंसी नहीं रुक रही।

2. पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..

वरना

बगैर रंग डाले

पत्नी आपका गाल लाल सकती है…

जनहित में जारी…

3. संता- होली पर एक आवश्यक सूचना है

बंता- क्या?

संता- Holi में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना..

कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए…

4. अगर किसी के पास शोले फिल्म के गब्बर सिंह का नंबर हो, तो कृपया उसे बता देना कि होली इस बार 8 मार्च को है...

बार-बार पूछता रहता है कब है होली...?

5. जो पूरी सर्दी नहीं नहाए.. हो रही है उनको नहलाने की तैयारी,

अगर बाहर तुम नहीं आए, तो घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी

बुरा ना मानो होली है।

6. समय एक सा नहीं रहता यारों, सबका बदलता है।

जो कपड़े अंग्रेजों के गवर्नर पहनकर लोगों को डराते थे,

आज हमारे बैंड वाले पहनते हैं।

Next Story