
Jija Sali Jokes: साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे

हंसी एक ऐसी दवा है जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। हंसने के लिए आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला,टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।
टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।
अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
2. साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा !
साली -चूहा क्यों बनना चाहते हो
जीजाजी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है !
3. अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।
4. पप्पू- कॉफी कितने की है...?
कॉफी शॉप वाला- सर 200 रुपये की...!
पप्पू- और चीनी...?
कॉफी शॉप वाला- सर शूगर फ्री है...
पप्पू- ठीक है तो फिर पांच किलो चीनी दे दो...!
5. रात को सपने में फोन पर बीवी मायके से बोली-
मुन्ना पापा-पापा करके रोता है, सुबह आ जाओ,
मुझे यहां नहीं रहना...!
पप्पू सुबह जल्दी तैयार होने लगा...
मम्मी बोली - कहां जा रहा है...?
फिर पप्पू ने सारी बातें मम्मी को बताई...
मम्मी ने चार थप्पड़ लगाए और बोली -
अभी तेरी शादी कहां हुई है नालायक...!