जोक्स

Jokes Hindi : एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से.....

Harpreet । DHNN
16 March 2023 7:45 PM GMT
Jokes Hindi : एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से.....
x
Jokes Hindi : आज कल की भागमभाग जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव आपसे दूर रहते हैं। इसलिए आपको नियमित रूप से हंसना चाहिए।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

1. पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?

पति- 98,

चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?

पति- श्री देवी

पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है...हां उसका नाम आरती है...

पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?

पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?

2. पत्नी- उठो सुबह हो गई,

पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा

कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए।

पन्नी- रात में जिस जानू से चैट कर

रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,

अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद

नहीं आ रही है।

चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...सन्नाटा...

3. पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी

पुलिस-बाहर निकल साले

पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी

पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

पप्पू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।

4. पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...

पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया..

पत्नी गुस्से में- जहर...

पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना...

5. एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से.....

बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाएंगे

पिता- हरामखोर, ये तेरी बुआ और मौसी है।

Next Story