जोक्स

Jokes Hindi: देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभी जी, आप एकदम रानी जैसी हो...

Harpreet । DHNN
21 Dec 2022 11:00 PM GMT
Jokes Hindi: देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभी जी, आप एकदम रानी जैसी हो...
x
Jokes Hindi: आज की लाइफ में हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव मुक्त रहते हैं। हंसने के कई बड़े फायदे हैं। इसीलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं।

आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर..

1. बहू रोए जा रही थी...

सास ने पुचकारते हुए पूछा- क्यों बेटी, रो क्यों रही हो...?

बहू- क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं...?

सास- नहीं, बिल्कुल नहीं...

बहू- क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं...?

सास- नहीं तो...

बहू- क्या मेरी नाक पकौड़े जैसी है...?

सास- नहीं...

बहू- क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं...?

सास- नहीं बेटी, बिल्कुल नहीं...

बहू- फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि

तू तो अपनी सास जैसी दिखती है...!

2. देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभी जी, आप एकदम रानी जैसी हो.

भाभी- अरे, सच में क्या?

देवर- जी, भाभी जी.

भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?

देवर- मजाक

3. बेटा (पापा से) - कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है...

पापा- क्यों...?

बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी...!

पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान बढ़ेगी...!

4. पति- सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी...!

पत्नी- आप चिंता ना करें, मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी...!

5. पापा- बेटा 5 के बाद क्या आता है...?

बेटा- 6 और 7 पापा

पापा- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद...

बेटा- 8, 9, 10

पापा- और उसके बाद...?

बेटा- और उसके बाद गुलाम, बेगम और बादशाह...!

6. बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो...?

संता (कुछ पल सोचकर कहा) - मैं 6 केले खा सकता हूं...!

बंता ने हंसते हुए जवाब दिया - गलत जवाब दोस्त,

पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा...?

इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो...!

7. मां- किससे बात कर रहा है, इतनी रात को..?

बेटा- कियारा की मां से...

मां- अब ये कियारा कौन है..?

बेटा- तुम्हारी होने वाली पोती...!!!

फिर मां ने रात में ही उतारा बेटे के इश्क का भूत...

Next Story