
Jokes: संता को फांसी की सजा सुनाई गई...जज ने पूछा - कोई आखिरी ख्वाहिश...?

मन प्रसन्न रहता है, तो तनाव हमारे आसपास भी नहीं भटकता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी, इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
2. संता को फांसी की सजा सुनाई
गई...
जज ने पूछा - कोई आखिरी
ख्वाहिश...?
संता - हमारी जगह तुम लटक
जाओ..!!!
3. टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है...
4. एक हाथी लकड़ी से बने बुए पुल को पार
कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुई थी...!
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा
या फिर मैं नीचे उतरूं...?
5. मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा।
उसने कहा, मैं तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।
पत्नी बोली, “मैं भी सच बताना चाहूँगी। तुम बीमारी से नही मर रहे मैंने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।”
तो इसलिए पत्नी को कहते हैं बेगम
6. पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति- जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी- फिर भी कितना?
पति- इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
7. विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा ....
"एलोवीरा" क्या होता है?
...
...
"छात्र" सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को "व्हिस्की" का पेग बना के
देता है तो केहता है ~"ए लो वीरा",,,!