जोक्स

Jokes : लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा

Harpreet । DHNN
14 Dec 2022 9:15 PM GMT
Jokes : लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा
x
Latest Jokes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है।

1-लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा

डॉक्टर ने ट्रैफिक हवलदार को कुछ दवाईयां लिख दीं

मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, किसी चीज का परहेज?

डॉक्टर बोला- सीटी जोर से मत बजाना बस

2-पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी....

पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो....

पत्नी- नहीं दूंगी

पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं

पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी

पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..

3-पति-पत्नी के बीच 1 घंटे से चल रहा झगड़ा पति के इस एक लाइन से खत्म हो गया।

पति- सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी?

उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले।

4-पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं...?

पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और

जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,

उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!

Next Story