
Latest Jokes: गब्बर की मिमिक्री कर एक बिहारी अपने दोस्त से बोला

हंसने से हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं। हंसते समय शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव आता है जो एक एक्सरसाइज की तरह है। हंसने के दौरान रिलीज होने वाले हार्मोन भी सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
शोध में पाया गया है कि खुलकर हंसने से अच्छी नींद आती है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार और नए जोक्स जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।
1. पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने दाढ़ी रख ली,
पूजा, पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा,
गलत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया!
पत्नी फोन पर अपनी सहेली से पति के बारे बता रही है,
मेरा पति अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है।
2. पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसे हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं।
3. गब्बर की मिमिक्री कर एक बिहारी अपने दोस्त से बोला
कब है, कब है होली, कब है होली...
दोस्त बोला-शराब तो बंद है, तो होली से क्या काम है...
बिहारी बोला-खाली बैठा हूं...सोच रहा हूं... पिचकारी की दुकान लगा दूं...
4. एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया।
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं।
5. संडे को होली खेलते पप्पू से उसके दोस्त ने पूछा...
गप्पू-यार, आज तो संडे है...फिर आज क्यों होली खेल रहा है...
पप्पू-कल ही मैंने डिक्शनरी में पढ़ा है...
संडे का मतलब हॉलीडे होता है।
6. मेले में बहुत भीड़ थी...
एक साहब एक महिला से कहने लगे - माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।
7. पत्नी अपने पति के साथ मायके जाते हुए बात करती है...
पत्नी- देखो जी, अपना मूड ठीक रखना और वहां मेरे से कोई झगड़ा नहीं करना!
पति- क्यों ?
पत्नी- अरे, वो मेरे पापा का घर है!
पति- और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र का मैदान है!