जोक्स

Latest Jokes: क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा - बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप

Harpreet । DHNN
24 Feb 2023 8:45 AM GMT
Latest Jokes: क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा - बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप
x
Latest Jokes: हर दिन खुलकर हंसने से मानसिक रूप से आप तरोताजा महसूस करते हैं, जिससे आप तनाव से दूर रहते गैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से याददाश्त अच्छी होती है।

इसके साथ ही हंसने से दर्द में भी आराम मिलता है। इसलिए आपको हर दिन हंसने की कोशिश करनी चाहिए। हंसने के लिए आप कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ सकते हैं जो हंसने-हंसाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे।

1. एक बाबा किसी महफिल में गए,

वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे...

बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं,

हमारा मजाक न उड़ाएं

लोग खूब हंसे...

अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,

वे अंधे हो गए

वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो

बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले

सालों लाइट चली गई है,

कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है...

2. पापा- बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता है

बेटा (चिंटू) - पापा फैशन है

पापा- नायालक तेरी बहन को देखने आए थे, तुझे पसंद करके चले गए।

3. पत्नी- मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!

पति - मैं भी मर जाऊंगा!

पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ??

पति - मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा...

4. एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा ...

पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,

औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं...

पहली रोटी खुद खाती हूं ...और ...

आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...

पंडित बेहोश...

5. क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा - बताओ, कांटों भरे

रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप,

प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?

पप्पू खड़े होकर बोला - सर चप्पल!

फिर मास्टर जी ने चप्पल से की पप्पू की पिटाई।

Next Story