
Latest Jokes: मोंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है?

इसी वजह से हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। हंसने से इंसान का इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर रहता है। हंसने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है जिससे दिल की बीमारियां का खतरना कम होता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी।
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती।
जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है।
2. बच्चा दादी के पास आया और बोला
दादी मां आप टें…. बोल कर दिखाओ
दादी- टें…
बच्चा- फिर से बोलो टें..
दादी- टें
बच्चा-कितना बढ़िया बोलती हैं।
आप मम्मी को क्यों नहीं सुना देतीं
दादी- क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊं?
बच्चा- वह अपनीं सहेलियों से कह रही थीं,
इसकी दादी पता नहीं कब टें….बोलेंगी।
3. एक आदमी ने हाथ पर बैठी मक्खी को फूंक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की,पर वह उड़ी ही नहीं...वह घबरा गया,
मन में ख्याल आने लगे, इम्यूनिटी इतनी कम हो गई, कोरोना तो नहीं हो गया?
बगल में बैठे भाई साहब बोले,अरे, पहले मास्क तो हटा ले।
4. पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस-बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू-अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।
5. लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का - कहां हो?
लड़की - मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंचकर बात करती हूं।
तुम कहां हो?
लड़का - जिस भंडारे में तू खा रही है, मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं।
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना।
6. प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है।
7. मोंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है?
बब्लू - मैं जा रहा हूं।
मोंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं।
सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।