जोक्स

Latest Jokes: शादी न होने की समस्या से परेशान देहाती लड़के को नसीहत देना पड़ा भारी

Harpreet । DHNN
23 Nov 2022 6:45 AM GMT
Latest Jokes: शादी न होने की समस्या से परेशान देहाती लड़के को नसीहत देना पड़ा भारी
x
Latest Jokes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है। अगर घर में खुशहाली रहती है, तो परिवार के सदस्य तनाव से दूर रहते हैं।

Latest Jokes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है। अगर घर में खुशहाली रहती है, तो परिवार के सदस्य तनाव से दूर रहते हैं।

इसलिए हम सभी को घर में बैठकर हंसी-मजाक करना चाहिए। इसके साथ ही हर दिन खुलकर हंसना चाहिए। हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

शादी न होने की समस्या से परेशान देहाती लड़के को नसीहत देकर कनपुरिया बाबा बोला...

बाबा ऐसो उपाय बताओ, के शीघ्र शादी हो जाए...जवाब मिला...

ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा,

मोड़ी पटावे और शादी में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग...

==================================

टीचर (चिंटू से)- होमवर्क क्यों नहीं किया?

चिंटू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई।

टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?

चिंटू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नही बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए।

==================================

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए।

बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी। ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो।

बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?

==================================

टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा में बोलो.

स्टूडेंट- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में?

टीचर- हां।

स्टूडेंट- अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया, अब ये तुम्हारे पापा आकर धोएंगे...

==================================

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात ढूंढ रहा था,

तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया

नबंरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढकर अभी तक बेहोश है

लिखा था मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा'

==================================

लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?

लड़के वाले- जी वो पायलट है।

लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?

लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है।

इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया।

==================================

लड़की ( बॉयफ्रेंड से)- मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?

बोल मेरा बच्चा..

लड़का (हैरानी से देखते हुए)- अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है...

Next Story