
Majedar Chutkule: रिंकू- जितना आपकी बेटी 1 महीने में उड़ाती है, 1 हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है

जोक्स और चुटकुले पढ़कर आप हंस सकते हैं। हंसने से आप तनाव और उससे होने वाली बीमारियों से बच रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
पप्पू - हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much"
लड़की- तू पप्पू बोल रहा है न?
पप्पू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया...
लड़की- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
पप्पू - चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
पप्पू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
पप्पू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे...
2. बाॅयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड- मेरे पापा चीन के थे।
बाॅयफ्रेंड- तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड- वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
बाॅयफ्रेंड- हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है..
3. मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है।
मेंढक- नहीं है।
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है।
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है।
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी
4. रिंकू- जितना आपकी बेटी 1 महीने में उड़ाती है, 1 हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है
लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाड़ी चलाता है बे
मोनू- रोडरोलर
5. पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!!
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं एक हाफ मेरा भी ले लेना..