जोक्स

Majedar Chutkule: राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।

Harpreet । DHNN
19 Feb 2023 2:00 PM GMT
Majedar Chutkule: राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।
x
Majedar Chutkule: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहना एक बड़ी चुनौती है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।

हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

1. शाम को बाजार में भीड़ थी

इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 100 लोग उनके इस तमाशे का मजा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे......

बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए.....

मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर......

पति ने कहा- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे....

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी....

पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो....

पत्नी- नहीं दूंगी

पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं

पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी

पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..

2. टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्टूडेंट- बंदर

टीचर- किताब से देख कर बोला है न?

स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला...

3. संता- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया कि क्या बताऊं।

बंता- कैसे ?

संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा

मैं कौन? तो वो बोली "दूध वाला"

4. भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।

मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।

मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?

भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

5. संता का सर फट गया….

डॉक्टर- ये कैसे सर फट गया?

संता- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।

एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”

6. गोलू अपनी मोटी बीवी से- जरा ये बताओ,

तड़प-तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है।

बीवी- जल्दी मरना अच्छा होता है।

गोलू- तो एक काम कर, अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।

7. राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।

छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?

राजू- छेद।

छोटू- आज तक हंसने में लगा है....

Next Story