
Majedar Chutkule: पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?

इसकी वजह से लोगों को कई बीमारियां अपना शिकार बना रही हैं। इसलिए हम सभी को हर दिन खुलकर हंसना बेहद जरूरी है। हंसी हमारे जीवन में खुशियां लाने का काम करती हैं।
इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें भी पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...!
पत्नी - थैंक्स...!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
पति की बोलती बंद
2. पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।
3. पति से वादा करके बुरी फंसी पत्नी...
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति- मंजूर है पर वादा करो
कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा...
4. एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।
5. पति- सुनती हो, आज ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी- ऐसा है, हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
6. पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- मैं उसको क्यों रोकूं ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
7. अध्यापिका- ओये यहां आओ...
चपरासी- मैडम जी मेरा नाम 'ओये' नहीं है, आप मुझे नाम लेकर बुलाया करें।
अध्यापिका- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा...?
चपरासी- प्राणनाथ...
अध्यापिका- नहीं कोई और नाम बताओ, चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं?
चपरासी- बालम...!
अध्यापिका- ये भी सही नहीं है, ये बताओ मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं...?
चपरासी- साजन...!
अध्यापिका- अरे भाई ये भी ठीक नहीं है, ये बताओ सर नेम क्या लगाते हो...?
चपरासी- स्वामी...!
अध्यापिका बेहोश...!