
आज के मजेदार जोक्स: बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो...

अगर आपको इस तनाव से मुक्ति चाहिए, तो हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
1. पत्नी- चलो आज एक गेम खेलते हैं।
पति- ठीक है?
पत्नी- जब मैं कलर का नाम लूं, तो तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूं, तो दाहिनी दीवार को हाथ लगाना।
पति- अगर मैं जीत गया तो?
पत्नी- जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर।
पति (खुश होते हुए)- ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं।
पत्नी - ठीक है तो शुरू करते हैं, 'ऑरेंज' कलर बोली या फल...
पति ने पत्नी के आगे कर दिया सरेंडर!
2. बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो...तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो...
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न...
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई...
3. पप्पू- मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
पप्पू की मां- क्यों?
पप्पू- क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां- डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
पप्पू- नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा।
4. पत्नी के तलाक देने के बाद, एक शख्स ने अपने दोस्त से पूछा-
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?
दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा खुश हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।
5. संता दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी- 300 रुपए...
संता- और निक्कर की...?
दर्जी - 100 रुपए...
संता- तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...