
आज के मजेदार जोक्स: गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।

हंसने से आप तनाव मुक्त रहते हैं और स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. पप्पू- 'जो डर गया, वो मर गया' कहावत कैसे बनी?
गप्पू- मुझे नहीं पता। तू बता।
पप्पू- जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम 'जो' था और
दूसरे का नाम 'वो'।
एक रात 'जो' को बाथरूम में भूत दिखा।
'जो' डर गया और उसने 'वो' को आवाज लगाई।
'वो' दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
'वो' मर गया।
बस तभी से ये कहावत बन गई कि 'जो डर गया, वो मर गया'!
2. बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...
तभी वहां मम्मी आ गई
फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं....और पापा डर के मारे 'पीले' हैं..
3. एक दोस्त शायरी सुना रहा था...
उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया...!
दूसरा दोस्त- वाह वाह... वाह वाह....
पहला दोस्त- उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया...
उनकी मां ने देखा तो बोली-
हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया...!
4. सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं...
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने
आपके पति को बेची है...!
5. पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) - हां तो उसमें क्या हो गया...
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!
पति ने पीट लिया माथा...
6. गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
लड़का- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
गुरु जी- कैसे...?
लड़का- हैंडपंप से...!!!
7. पंडित जी बोले- ऐसा क्यों करते हैं...?
बुजुर्ग बोला- बस एक ही शब्द सुनने की खातिर...!
पंडित जी- कौन सा शब्द...? बुजुर्ग- वही,
जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ...!
पंडित जी बेहोश...!