
आज के मजेदार जोक्स: पति- मुझे बीवी से तलाक चाहिए, वो बर्तन फेंक कर मुझे मारती है...!

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था - घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!! घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!
उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा- पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए।
..... उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना जरूर चाहिए!!
2. लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं...
लड़का- क्यों?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holi Day...
3. मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुए संता बोला- बहुत सरल है, हमारे यहां मेरी बीबी बेलन, चिमटा आदि फेंककर मारती है। हम लट्ठमार होली खेलते हैं...!
... अगर मुझे लग जाता है तो वो हंसती और नहीं लगता है तो मैं हंसता हूं।
4. सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी..?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने
आपके पति को बेची है...!
5. पति- मुझे बीवी से तलाक चाहिए, वो बर्तन फेंक कर मुझे मारती है...!
जज- अभी से या पहले से...?
पति- पहले से...
जज- तो अब तलाक क्यों मांग रहे हो...?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है....!