
आज के मजेदार जोक्स: पति रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोता था...

सुबह और शाम हंसते रहने से आपका मन प्रसन्न रहता है। योग गुरु और हेल्थ एक्सपर्ट्स भी स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। जोक्स और चुटकुले आपको हंसाने में मदद करते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का मजेदार सिलसिला...
1. पप्पू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी
गप्पू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।
पप्पू- लेकिन हुआ क्या?
गप्पू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी...
2. डॉक्टर- तुम्हारे होंठ कैसे जल गए...?
चिंटू- मायके जाने के लिए पत्नी को स्टेशन छोड़ने गया था...!
खुशी से इंजन को ही चूम लिया...!
3. डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
संता- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
संता- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है...
4. टीचर - एक टोकरी में 10 आम थे, 3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
पप्पू- 10
टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?
पप्पू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।
5. पति रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोता था...
एक दिन पत्नी ने पूछ ही लिया... क्यूं जी, ये रोज़ आप सोने से पहले शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो...?
संता- डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो।