
आज के मजेदार जोक्स: ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।

इसके साथ साथ ही हम मानसिक तनाव और कई बीमारियों से बच सकते हैं। हंसने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है जिससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसकी वजह से हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला...
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
सरला आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
सरला आंटी- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।
2. पति- डार्लिंग तुम हर दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना
पति- तुम्हें देखकर अब रोटियां भी जलने लगी हैं
पति गुस्से से लाल
3. पिंकी- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली
पिंकी- ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है
ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है। इसे क्यों भगाऊं?
पिंकी गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो
4. रात के 10 बजे मीना देहाती डॉक्टर को फोनकर बोली...
मीना- मैं बहुत खूबसूरत हूं, गोरी हूं, देखने में बिल्कुल प्रियंका जैसी हूं।
हालांकि, रात में सांवली दिखती हूं। इसके लिए चेहरे पर क्या लगाकर सोना है।
देहाती डॉक्टर- सन ग्लासेस उतारकर सोया करो
5. ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?