जोक्स

आज के मजेदार जोक्स: टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

Harpreet । DHNN
10 Jan 2023 12:45 AM GMT
आज के मजेदार जोक्स: टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
x
आज के मजेदार जोक्स: आज की भागम भाग वाली जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे हमारा मन प्रसन्न रहता है और हमारे आस पास भी खुशहाली रहती है।

इसके साथ ही हमारे घर भी खुशहाली रहती है, ऐसे में परिवार के सदस्य भी तनाव मुक्त रहते हैं। इसलिए हम सभी को घर में बैठकर हंसी-मजाक करना चाहिए। इसलिए हम सभी को नियमित रूप से जोर-जोर से हंसना चाहिए।

हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को रोजाना हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

1. पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं।

भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।

पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।

भाभी- खोदकर देखा।

पड़ोसी बेहोश

2. अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी

बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।

पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।

बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।

पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...

बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।

3. डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया?

पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था।

डॉक्टर - तो?

पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया।

4. टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

5. विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा

दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया।

रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?

क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-

"दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले

हम आज अपनी मौत का सामान ले चले"।

6. एक भिखारी को 100 का नोट मिला

वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया

1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है

मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया

भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया

इसे कहते हैं...

फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया

7. दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं ?

महिला- भैया, ऐसा सूट दिखाओ कि पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे

Next Story