
आज के मजेदार चुटकुले: टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?

मानसिक तनाव से बचने की सबसे अच्छी और फ्री दवा हंसी है। इसलिए हम सभी को हर दिन नियमित रूप से खुलकर हंसना चाहिए। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
यही कारण है कि लोगों को हर दिन हंसने की सलाह दी जाती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया।
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
"दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले।"
2. टीचर- मोटू एक सवाल का जवाब दो
मोटू- जी टीचर
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
मोटू की बात सुनकर टीचर भी सोच में पड़ गई।
3. भागी बीवी के दो दिन बाद घर लौटने पर पति ने गुस्से में पूछा..
पप्पू की बीवी देर रात लड़ाई कर घर से भाग गई
और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई।
पप्पू ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो?
बीवी बोली-आधार कार्ड, दूसरी शादी के लिए कोर्ट वाले मांग रहे हैं।
4. बंगाली बाबा से मिलने के बाद एक कंजूस बिजनेसमैन बोला...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तु शास्त्र कौन बनाता है।
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो
कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।
इस वास्तुकार से मेरा घर बनवा दो।
5. पत्नी पति से- कहां पर हो आप?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं, एक्सीडेंट हो गया है और हॉस्पिटल जा रहा हूं..
पत्नी घबराते हुए बोली- ध्यान रखना जरा, टिफिन टेढ़ा ना हो जाए, वरना दाल गिर जायेगी।
6. पप्पू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को
घूर कर देख रहा था.!
उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?
पप्पू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं
7. टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
पप्पू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
पप्पू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!