
आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते...!

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. पत्नी- आधी रात हो गई, कहां हो आप?
आपकी आवाज से ऐसा लग रहा है कि
आप टेंशन में हैं, क्या हुआ...?
पति- अरे पगली मैं अपनी कार में हूं,
लेकिन एक गड़बड़ हो गई है,
कार का स्टीयरिंग, क्लच, ब्रेक और
एक्सीलेरेटर सब चोरी हो गया है,
क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा...!
पत्नी- तुम फिर पिए हो क्या..?
पति- थोड़ी सी, मगर उसका कोई टेंशन नहीं है,
मैं ठीक हूं, गाड़ी का क्या करूं, ये बताओ..?
पत्नी- लग ही रहा था कि तुम कुछ न कुछ
गड़बड़ करोगे, इसीलिए कह रही थी कि
मैं साथ में चलती हूं, लेकिन ले जाओ तब ना!
अब एक काम करो...
बाईं सीट से उठकर दाईं सीट पर बैठो,
सब मिल जाएगा...!!!
2. पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते...!
पति- सही सुना है, इसलिए तो उस जगह को स्वर्ग कहते हैं...!
3. पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में....
4. पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए...?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर सवार होते ही वो सेकण्ड में 0 से 100 पर पहुंच जाए...!
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी।
5. मां- उठ जा नालायक, देख सूरज कब का निकल आया है...!
.
.
.
बेटा- तो क्या हुआ मां, वो सोता भी तो मुझसे पहले है...!