
आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?

हंसने से हम मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. एक लड़की फोन पर– क्या आप कुंवारे हैं?
संता- हां लेकिन आप कौन?
जवाब-तुम्हारी बीवी! आज घर आ फिर तुझे बताती हूं.
दूसरी काल न्यू नंबर से
लड़की- आप शादी शुदा हैं ?
संता- हां, लेकिन आप कौन?
लड़की- तुम्हारी girlfriend, you cheat…
संता- सॉरी बेबी मैं समझा मेरी पत्नी है।
दूसरी तरफ से आया जवाब- बीवी ही हूं! आज तू बस घर आजा!
2. मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली...
भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान बोले- करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली- और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले- रत्ती बराबर
लालच से महिला बोली-एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान बोले- एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं।
3. पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?
पति- पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू...!
4. नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं....
5. पप्पू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
गप्पू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करें।
पप्पू- क्यों?
गप्पू- तूने सुना नहीं जहर ही जहर को मारता है।
6. एक लड़का इंटरनेट पर सर्च करते हुए लिखता है।
'हाऊ टु इंप्रेस अ गर्ल इफ वीक इन इंग्लिश जवाब मिला...
ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा,
मोड़ी पटावे में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग।
7. पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,,
साला, तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा!