
Viral Jokes: संता- यार बता I am going to toilet ka क्या मतलब होता है?

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के मजेदार सफर पर...
1. संता- यार मुझे यकीन नहीं हो रहा है की तूने मुझे अपने घर बुलाकर इतनी बढ़िया दावत दी ।
बंता- ये तो मेरा फर्ज था दोस्त
संता- मुझे एक चीज समझ नहीं आई यह तेरा कुत्ता मुझे देख के भौंक क्यों रहा है ?
संता- लगता है इसने अपनी प्लेट पहचान ली है... इससे पहले की काटे जल्दी से खिसक ले
2. संता- यार बता I am going to toilet ka क्या मतलब होता है?
बंता- मैं शौचालय जा रहा हूं।
संता- ऐसे कैसे जाएगा.. पहले इसका मतलब बता कर जा...
जिससे भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है।
3. पप्पू- यार कल तो तू बहुत मायूस था... आज इतना खुश कैसे है ?
गप्पू- कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी।
पप्पू- अच्छा आज इतना खुश क्यों है... उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ?
गप्पू नहीं यार...मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है।
4. चिंटू से पिंटू- गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया..
अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते।
चिंटू- कोई बात नहीं.. गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापिस चलते हैं...
5. पप्पू- तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले...तुझे सब मिलेगा
गप्पू- पैसा !
पप्पू- पैसे को साइड में रख यार.... इसके अलावा मांग जो मांगना है
गप्पू- तेरे साइड में रखे हुए पैसे
6. एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पर चैट कर रही थी...
लड़का- हेलो...
लड़की- हाय... क्या कर रहे हो...?
लड़का- मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूं।
लड़की- वाओ... तुम कितने स्वीट हो...!
लड़का- हां, वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही है,
तो सोचा तुझसे ही बात कर लूं...!
7. मास्टर जी- 'संगठन में शक्ति है' का उदाहरण दो...!
पप्पू- सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है
पर यदि पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है...!
फिर मास्टर जी ने पप्पू को तोड़-मरोड़ के कूटा...