
Viral Jokes: संता (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डाला दूध फट गया..

अंग्रेजी की एक कहावत है 'लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन' मतलब हंसी सबसे अच्छी दवा है। हंसने से शरीर की मांसपेशियों में जो खिचाव आता है वह एक एक्सरसाइज की तरह होता है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है जिससे आप तनावमुक्त रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
1. एक आदमी मुर्गे का फर्म चलाता था
उसने किसी फौजी रिश्तेदार को दावत पर बुलाया
रिश्तेदार दो मुर्गे खा गया फिर भी उसका पेट नहीं भरा
उसकी नजर और मुर्गों पर थी
रिश्तेदार (आंगन में एक बूढे मुर्गे को देखकर)- देखो, ये मुर्गा किस शान से लड़खड़ा रहा है
आदमी (चिढ़कर)- शान क्यों न हों? इसके दो बेटे एक फौजी अधिकारी की सेवा जो कर चुके हैं...
2. पप्पू- जानू, तुम दिन पर दिन
खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
पप्पू- तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं
पत्नी को अब समझ नहीं आ रहा कि गोलू तारीफ कर रहा है या भी ताना मार रहा है।
3. मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ...
4. संता (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डाला दूध फट गया...
दूधवाला (संता से)- कौन से शरबत में डाला था?
संता- नींबू पानी में...
5. पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था,
पति- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा,
पत्नी- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है...