जोक्स

Viral Jokes: संता- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?

Harpreet । DHNN
10 March 2023 1:00 PM GMT
Viral Jokes: संता- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?
x
Viral Jokes: जोक्स और चुटकुले इंसान की जिंदगी में खुशहाली लाने का काम करते हैं। जोक्स और चुटकुलों को पढ़ने के बाद इंसान हंसता है जिससे वह मानसिक तनाव से दूर रहता है।

इसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. संता किसी बीयर बार में गया।

उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।

पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।

इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।

बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।

वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?

संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं....जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!

2. संता- साहब, ब्रेक फेल हो गया है,

गाड़ी रूक ही नहीं रही है...!

क्या करूं...?

बंता- पहले तू मीटर बंद कर दे...

3. संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।

बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?

संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।

4. संता- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?

पत्नी- आधा पैसा लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी।

संता- 100 रुपये की लगी है, ये ले 50 और निकल जा..

5. संता- इस आईने की गारंटी क्या है?

बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी।

संता- वाह! फिर तो ये ही पैक कर दो!

Next Story