
- Home
- /
- लाइफ़स्टाइल
- /
- ग्लोइंग स्किन पाने के...
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए छोड़िये महंगे प्रोडक्ट्स लगाना, चेहरे पर चमक के लिए बेस्ट है ये फल

हर इंसान की चाह होती है कि हमेशा उसकी त्वचा हेल्थी और चमकदार लगे। इसके लिए वह कई तरह के प्रयोग भी करता रहता है और आए दिन हम अपनी त्वचा के निखार के लिए स्किन केयर की रूटीन में बदलाव करते भी दिखाई देते हैं।
मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं जिससे हम अपने चेहरे कि त्वचा को और ग्लोइंग बना सके। लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें मौजूद केमिकल्स हमारे स्किन के लिए कितना नुकसानदेह साबित होता है।
तो आइए इस लेख में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आप अपनी त्वचा को घर बैठे निखार सकते हैं। जी हां हम फल की बात कर रहे हैं जिसे लगाने से आपकी त्वचा में ग्लोइंग अचानक से बढ़ जाएगी।
वैसे तो ये फल बेहद आम है लेकिन हमारी त्वचा के लिए उतना ही खास है। इस खबर में हम आगे जानेंगे कि केले से आप अपनी स्किन को किस तरह न्यूट्रिशंस प्रोवाइड कर पाएंगे।
केले के फायदे
स्किन को टाइट करने के लिए हम अक्सर केले का उपयोग करते हैं। वही त्वचा को इलास्टिक प्रदान करने के लिए भी केला काफी फायदेमंद साबित होता है। विटामिन सी की मात्रा इसमें भरपूर पाई जाती है।
विटामिन सी की मौजूदगी से केला हमारे चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए उपयोगी साबित होता है। केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने में भी सही साबित होता है।
केले का ऐसा करें प्रयोग
आप केले से बनी स्क्रब का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं स्क्रब को कैसे बनाना है। सबसे पहले हमें केले को एक बाउल में मैस कर देना है। उसके बाद अब इसमें शहद या चीनी को मिला सकते हैं।
इस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं अपने चेहरे के लिए। साथ ही केले में मैस हुए ओट्स और शहद को मिलाकर भी आप चेहरे पर उपयोग कर सकते हैं।
फेस पैक बना सकते है केले से
केले के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के लिए फेस पैक भी बना सकते हैं। आप चाहे तो इसमें कई तरह के नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि केले में आप कई तरह के फ्रूट्स को मिलाकर इस पैक को तैयार कर सकते हैं। जै
से पपीता और अनार। इस पैक में विटामिन इ या शहद को मिलाकर आप अपने चेहरे को लचीला या चमकदार भी बना सकते हैं। अगर साथी आप अपने चेहरे को और ज्यादा ग्लोइंग और मॉइश्चराइज प्रदान करना चाहते हैं तो इसमें दूध का भी प्रयोग किया जा सकता है।
आपको बता दें कि हफ्ते में दो से तीन बार इस प्रयोग अपने चेहरे पर करने से आप पाएंगे कि आपके चेहरे की ग्लोइंग अचानक से बढ़ गई है। यह पूरी तरीके से नेचुरल है। इस घरेलू नुस्खे के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।