Apple की शातिर चाल! आ रहा है सबसे सस्ता 5G iPhone, डिजाइन देख कहेंगे- दिल है तुम्हारा...

डिजाइन पर ऐप्पल ने विचार करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा 2023 में ऐप्पल एक और फोन लाएगा, जो iPhone 15 के मुताबले काफी सस्ता होगा. फोन हर साल की तरह मार्च में पेश हो सकता है.
फोन के कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं iPhone SE 4 के बारे में डिटेल में...
iPhone SE 4 Design
एक लीकर ने iPhone SE 4 के डिजाइन के बारे में डिटेल से बताया है. लीकर जोन प्रोसेर के मुताबिक, आने वाला iPhone SE बिल्कुल iPhone XR के समान होगा. वैसा ही डिजाइन मिलने वाला है.
फोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स मिलने वाले हैं. iPhone 14 के बाद इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा हो सकती है. फोन से होम बटन को भी हटाया जा सकता है.
iPhone SE 4 में मिलेगी नई चिप
इस बार ऐप्पल फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे सकता है. iPhone 15 सीरीज से पहले चौथी पीढ़ी के iPhone SE में A16 बायोनिक चिप हो सकती है.
iPhone SE 4 Display
iPhone SE 4 में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. लीक्स के मुताबिक, iPhone SE 4 में 5.7 से 6.1-इंच का डिस्प्ले साइज हो सकती है. एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, फोन में 6.1-इंच का डिस्प्ले होगा.
वहीं एनालिस्ट रॉय यंग ने बताया कि कंपनी 5.7 और 6.1 दोनों साइज पर विचार कर रही है. फोन में एलसीडी या ओएलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है. हर बार की तरह इस फोन में भी नॉच डिजाइन मिल सकता है.