मोबाइल्स

Oppo के धाकड़ 5G स्मार्टफोन ने बाजार में ली एंट्री, Vivo और Samsung की दशा होगी खराब, फीचर्स और लुक में प्रीमियम

Harpreet । DHNN
19 March 2023 10:00 AM GMT
Oppo के धाकड़ 5G स्मार्टफोन ने बाजार में ली एंट्री, Vivo और Samsung की दशा होगी खराब, फीचर्स और लुक में प्रीमियम
x
Oppo A58 5G: ओप्पो, जो मोबाइल बाजार में लोकप्रिय ब्रांड है। मौजूदा समय में ओप्पो के एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं।

वैसे ओप्पो के स्मार्टफोन की बात जाए तो ये जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं और इनकी कीमत भी किफायती होती है। ओप्पो के स्मार्टफोन की खास बात है कि इसके स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा के साथ आते हैं। वहीं देखा जाए तो आज लड़कों-लड़कियों को फोटो लेने का शौक होता है। ऐसे में ओप्पो का स्मार्टफोन बेहतरीन शाबित हो सकता है।

यहां हम आज ओप्पो के ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद ही शानदार है। इसी के साथ इसमें कैमरा काफी कमाल का मिलता है। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A58 5G है।

यह स्मार्टफोन खासतौर पर लड़कियों को काफी पसंद आएगा। यानी उनके लिए यह बेस्ट हो सकता है। दरअसल यह स्मार्टफोन लुक और फीचर्स में बहुत ही ज्यादा दमदार है। आइए Oppo A58 5G स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

Oppo A58 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए58 5G (Oppo A58 5G) स्मार्टफोन को 8 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया था। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 720×1612 पिक्सल (HD+) रेजोल्यूशन, 269 पिक्सल (PPI) और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Oppo A58 5G कैमरा

कमरे कैमरे की बात करें तो Oppo A58 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल (f/2.4) कैमरा शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Oppo A58 5G बैटरी

ओप्पो के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में पावर बैकअप की बात करें तो इसमें सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.30 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। स्मार्टफोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

Oppo A58 5G का माप 163.80 x 75.04 x 7.99 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और वजन 188.00 ग्राम है और यह स्मार्टफोन ब्रीज पर्पल, स्टार ब्लैक और ट्रैंक्विल सी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Next Story