
- Home
- /
- सरकारी नौकरी
- /
- Indian Railways :...
Indian Railways : दसवीं पास भी बन सकता है ट्रेन का डाइवर, लोको पाइलट बनने के लिए देनी होगी ये परीक्षा

अगर आप अपने करियर को लेकर थोड़ा कंफ्यूज है और आपको लगता है कि आपने ज्यादा पढ़ाई-लिखाई नहीं कर रखी है पर आप सरकारी नौकरी करने की भी इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए लोको पायलट की जॉब एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.
10वीं पास कैंडिडेट्स भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालाकिं उसके लिए भी कुछ शर्ते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लोको पायलट के पद पर अपना करियर बना सकते हैं.
ट्रेन के ड्राइवर को ही लोको पायलट कहा जाता है. लोको पायलट की जॉब को भारत नें ग्रुप बी की कैटेगरी में रखा गया है. भारतीय रेलवे में रेल संचालन की जिम्मेदारी एक लोको पायलट की ही होती है.
लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास की होनी चाहिए. इसले अलावा उम्मीदवार का नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा स्वीकृत संस्थान से ITI प्रोग्राम में क्वालीफाई होना भी अनिवार्य है.
बात करें एलिजिबिलिटी की, तो उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. इसके अलावा जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.
इसके अलावा बता दें कि भारतीय रेलवे में लोको पायलट की भर्तियां निकाली जाती है. ऐसे में जब भर्तियां निकले तो आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
वहीं लोको पायलट के पद के लिए आपका सेलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. अगर आप इन सभी टेस्ट को पास कर लेते हैं, तो आपका सेलेक्शन लोको पायलट की पोस्ट के लिए हो जाएगा.