
FIFA World Cup 2022 के ग्रुप C से सुपर 16 के लिए अर्जेंटीना और इस टीम ने किया क्वालीफाई

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मैच अब अंतिम चरण में है। बुधवार को ग्रुप सी से सुपर 16 में पहुंचने वाली दो टीमों का ऐलान हो गया है। ग्रुप सी का एक मुकाबला अर्जेंटीना और पोलैंड के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला मैक्सिको और सऊदी अरब की टीम के बीच खेला गया।
हैरान करने वाली बात ये रही कि अर्जेंटीना ने जीतकर और पोलैंड ने हारकर भी सुपर 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। उधर, मैक्सिको ने सऊदी अरब को जरूर हराया, लेकिन फिर भी टीम अंतिम 16 में जगह पक्की नहीं कर पाई।
अर्जेंटीना ने दो जीत और एक हार के साथ सुपर 16 में जगह बनाई, जबकि पोलैंड को फाइनल 16 का टिकट तीन मैचों में से एक हार, एक जीत और एक ड्रॉ मुकाबले के दम पर मिला। ऐसा ही हाल मैक्सिको का भी था, लेकिन अंकतालिका अंक बराबर होने पर गोल डिफरेंस से डिसाइड हुई।
बुधवार को खेले गए अर्जेंटीना बनाम पोलैंड मैच की बात करें तो इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को 2-0 से पोलैंड के खिलाफ जीत मिली। अर्जेंटीना के लिए एलेसिस मैक ऑलिस्टर (Alexis MAC ALLISTER) ने मैच के 46वें मिनट में गोल किया, जबकि दूसरा गोल इस टीम के लिए 67वें मिनट में जूलियन अलवरेज ने दागा।
वहीं, पोलैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका।वहीं, ग्रुप सी के मैक्सिको बनाम सऊदी अरब मैच की बात करें तो इसमें मैक्सिको को 2-1 से जीत मिली, जिसमें मैक्सिकन टीम की तरफ से पहले हाफ के तीन मिनट के बाद हेनरी मार्टिन ने गोल किया।
वहीं, दूसरा गोल मैक्सिको की टीम ने 4 मिनट बाद ही कर दिया, जब लुईस चावेज ने गेंद को नेट्स के अंदर भेजा, जबकि सऊदी अरब की ओर से मैच के आखिरी पलों में गोल किया गया।