
AUS vs SA: मैदान में मैच गई खलबली,थर्ड अंपायर ने बदल दिया फैसला,दिखे वीडियो

जिसमें उस्मान ख्वाजा ने 51 रन 119 गेंदों में बनाए और बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 73 रन 129 गेंदों में बनाए। डेविड वॉर्नर के रूप में कंगारू टीम ने 1 विकेट खोया जिन्होंने 10 रन 11 गेंदों पर बनाए।
उनका विकेट गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने लिया। जिसके बाद बल्लेबाज खवाजा और लाबुशेन ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद 126 रनों की शानदार साझेदारी किया।
मैच के पहले दिन हुआ विवाद
मैदान में खराब रोशनी की वजह से मैच के पहले एक बड़ा विवाद देखने को मिला। थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के मैदान में हुए एक कैच अपील के पहले तो चेंज कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के 40वें ओवर की पारी में साथ अफ्रीका की तेज बॉलर मार्को यानसेन ने लाबुशन को एक फुल लेंथ स्विंगिंग डिलीवरी डाली जो बैट का किनारा छू कर स्लिप में खड़े फील्डर के हाथों में गई।
ऐसा नजर आया जैसे बॉल को फिल्डर ने ग्राउंड से जरा ऊपर ही ले लिया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने अपील की और ऑन फील्ड अंपायर ने आउट का सॉफ्ट सिग्नल दिया लेकिन टीवी अंपायर ने रिव्यू किया।
जिसके बाद टीवी अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया। मैच के थर्ड अंपायर ने कहा कि बॉल फिल्डर के हाथ में जाने से पहले ग्राउंड में लगी इस बात के पूरे प्रूफ है। जिससे साथ अफ्रीका के खिलाड़ी चौक गए।
सहमत नहीं फैसले से वॉ-गिलक्रिस्ट
Caught at slip! Or maybe not...Marnus Labuschagne is not out on 70 #AUSvSA pic.twitter.com/OZ6N06fRZ6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2023
जिसके बाद लाबुशेन को नॉट आउट दिए जाने के इस निर्णय पर फॉक्स क्रिकेट पर मार्क वॉ और एडम गिलक्रिस्ट ने बातचीत की। मार्क वॉ ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह फैसला किसी भी तरफ जा सकता था।
सच्चाई क्या है बताना मुश्किल है। सामने से यह आउट लगता है लेकिन साइड एंगस से शक की गंजाइश नजर आती है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस मामले में खुद को अनलकी मान सकते हैं।”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने कहा, “मैंने इसे देखा, मैं फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। मैं यकीन से कह सकता हूं कि इसे बदला जा सकता है।” साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 2 टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में भी टॉप पर है और उसका फाइनल खेलना तय माना जा रहा है।