
बाबर आजम का पाकिस्तानी टीम से कटेगा पत्ता! इस दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड को हाथों हार का सामना करना पड़ा था। शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
टीम के कप्तान बाबर आजम को तो इन दिनों बुरे दिनों से जूझना पड़ रहा है, जो पूरे वर्ल्ड कप में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इतना ही नहीं कुछ फैसले बाबर आजम ने ऐसे लिये जो टीम को महंगे साबित हुए।
इसलिए कप्तान को चौरतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है, जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक खूब आलोचना हो रही हैं। कुछ पूर्व पाकिस्तानियों खिलाड़ियों ने तो बाबर को कप्तानी छोड़ने तक की नसीहत दे डाली है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बाद अब दानिश कनेरिया ने बाबर आजम पर टिप्पणी की है। उन्होंने बाबर को जिद्दी खिलाड़ी बताया और कोहली से सीखने की सलाह दी है।
बाबर आजम ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने अपने फैसलों के साथ-साथ बल्लेबाजी ने भी खासा निराश किया है। वो पूरे टूर्नामेंट में मात्र एक ही मैच में अर्धशतक लगा सके। बाबर ने सलामी बल्लेबाज के रूप मं खेलते हुए सात पारियों में 17.71 के औसत और 93.23 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 124 रन बनाए।
दानिश कनेरिया ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप के बाद दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को नसीहत दे डाली है। कहा कि बाबर की जिद से पाकिस्तान को सहायता नहीं मिल रही है। बाबर आजम ओपनिंग करते हुए लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है।
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'बाबर आजम बहुत ही जिद्दी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा ही तब हुआ था जब वह कराची किंग्स के साथ थे। उस टीम के मैनेजमेंट नहीं चाहते थे कि वह ओपन करें।
लेकिन बाबर इस बात पर अड़े थे कि वह ओपनिंग ही करेंगे, क्योंकि वह मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि बाबर आजम का जिद्दीपन पाकिस्तानी टीम को भारी नुकसान पहुचा रहा है।