
Worldcup 2023 से पहले BCCI ने शॉर्टलिस्ट किए 20 खिलाड़ी के नाम, पंत बाहर, देखिए पूरी लिस्ट

पिछले साल t20 विश्व कप में मिली हार की समीक्षा करते हुए बीसीसीआई BCCI ने तमाम कारणों को जाना और इस साल भारत में होने वाले 50-over विश्व कप के लिए 20 जरूरी खिलाड़ियों की सूची भी तैयार कर ली है, हालांकि सूची मैं शामिल खिलाड़ियों के नाम सबके साथ साझा नहीं किए गए हैं। पर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले Harsha Bhoghle ने संभावित 20 खिलाड़ियों के नाम बता दिए।
साल के पहले दिन कई अहम निर्णय
पिछले साल हुए टी-20 विश्वकप में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारत फिर से टी-20 विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। भारत की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए थे और आलोचकों की तरफ से लगातार भारतीय टीम को और कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma को, साथ ही सिलेक्शन कमेटी को भी निशाना बनाया जा रहा था।
अब साल के शुरुआत में ही बीसीसीआई BCCI ने रिव्यू मीटिंग कर हार के कारणों को पता लगाया है और कई अहम फैसले किए है। जिसमें से एक है आगामी विश्वकप Cricket Oneday Worldcup 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना।
बीसीसीआई BCCI के मुताबिक इन्ही 20 खिलाड़ियों में से भारतीय टीम का विश्व कप के लिए चयन होगा और इन 20 खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट में भी अच्छा काम होगा यानी कि विश्वकप से पहले सभी सीरीज इन को नहीं खिलाई जाएगी बल्कि इनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जाएगा ताकि यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से रह सके।
ये होंगे 20 खिलाड़ी
अब कॉमेंटेटर हर्षा भोगले Harsha Bhogle ने बीसीसीआई BCCI के द्वारा विश्व कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों का नाम अपने तौर पर बताया है, उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है। हर्षा भोगले ने जो नाम आगामी विश्व कप के लिए बताए हैं वो तरह से है-
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और शार्दूल ठाकुर।
इनके अलावा हर्षा भोगले ने रजत पाटीदार और उमरान मलिक को भी अपनी टीम में रखा है।
नही खेलने पंत
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत Risabh Pant आगामी विश्वकप Worldcup 2023 नहीं खेल सकेंगे। आपको बता देंगे ऋषभ पंत Risabh Pant का कुछ दिन पहले ही कार एक्सीडेंट हुआ है Risabh Pant Car Accident जिसमें वह गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती हुए थे हालांकि अब उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है पर विश्वकप तक पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे ऐसे में उनका नाम 20 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में नहीं है।