
एशिया कप को लेकर हुआ बड़ा ऐलान! जानिए पाकिस्तानी टीम क्रिकेट में हिस्सा लेगी या नहीं

2023 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना है और इसी साल एक दिवसीय वर्ल्ड कप है जिसकी मेजबानी भारत करेगी बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ही कहा था भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
इस बयान के बाद पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने यह कहा कि एशिया कप की मेजबानी से अगर उन्हें हटाया गया तो उनकी टीम एशिया कप नहीं खेलेगी। एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर बयानबाजी चालू हो गई है।
पीसीबी की तरफ से बौखलाहट सामने आया है। बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान ही अपनी बात कह दी थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके तुरंत बाद ही पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्तान टीम अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारत नहीं जाएगी।
फिर इस बीच मीडिया के द्वारा कयास लगाया गया कि एशिया कप 2023 शायद किसी और देश में शिफ्ट किया जाएगा मगर इस को लेकर एक बार फिर गर्मा गर्मी महसूस की जा रही है।
इस कयास पर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई को धमकी दे डाली है। रमीज राजा ने अपने बयान में यह कहा है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो बेशक ना आए।
मगर एशिया कप को कहीं और शिफ्ट करने की कोशिश की गई तो पाकिस्तान टीम अपना नाम वापस लेगी इस टूर्नामेंट से। इससे यह साफ तौर पर मालूम हो गया है कि पीसीबी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहती है और भारतीय टीम के सामने अपने घुटने टेकना नहीं चाहती।
यह बयान रमीज राजा ने अभी चल रहे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के दौरान ही यह बात कही उन्होंने अपने बयान में यह कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पाकिस्तान के पास मेंजेवानी के अधिकार नहीं है।
और पीसीबी इसके मेजबानी को लेकर लगातार अपील कर भी रही है पीसीबी ने निष्पक्ष तरह से ये अधिकार जीता है यदि भारतीय टीम नहीं आना चाहती है तो बेशक ना आए लेकिन अगर पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी छीन ली जाएगी तो इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।
पिछले 14 साल से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का कोई भी दौरा नहीं कीया है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण 2012 के बाद से ही भारत पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है।
2012 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था जबकि भारतीय टीम ने पिछले 14 साल में एक भी बार पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।