
Big Bash League: नेसर के जिस कैच ने किया था विवाद पैदा, अब आईसीसी ने उसको लेकर किया बड़ा फैसला

कोई इसको सही कैच बता रहा था तो कोई गलत। वही जब फील्डर ने कैच पकड़ा था तो मैदान में मौजूद एंपायर भी काफी असमंजस की स्थिति में दिख रहे थे हालांकि बाद में उन्होंने फैसला सुनाते हुए आउट कैच को सही और बल्लेबाज को आउट करार दिया था।
अब उस विवादित कैच को लेकर आईसीसी ICC ने बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। आपको बताते हैं आईसीसी ICC ने माइकल नेसर Michael Neser के कैच के बारे में क्या कहा है।
शानदार कैच ने मचाया बवाल
बिग बैश लीग बिग Bash League का 25वा मुकाबला सिडनी सिक्सर्स Sydney Sixers और ब्रिसबेन हीट Brisbane Heat के बीच खेला जा रहा था। मैच के 19 ओवर के दौरान सिल्क बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद में सिल्क ने लॉन्गआफ के ऊपर से शानदार शॉट लगा दिया।
फील्डर माइकल नेसर Michale Neser ने दौड़कर गेंद लपक ली हालांकि जैसे ही वह बाउंड्री रूप के उस तरफ जाने वाले थे उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और खुद बाउंड्री के उस तरफ खड़े हो गए और फिर हवा में उछल कर उन्होंने उस गेंद को अंदर ढकेल दिया और फिर दोबारा से ग्राउंड के अंदर दौड़ कर उसको पकड़ लिया।
Michael Neser's juggling act ends Silk's stay!Cue the debate about the Laws of Cricket... #BBL12 pic.twitter.com/5Vco84erpj
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2023
ऐसे में प्रशंसक एंपायर बल्लेबाज और बाकी के फील्डर भी असमंजस में थे कि यह आउट है या नॉट आउट। दोनों एंपायर ने बड़ी लंबी चर्चा की और इसके बाद उन्होंने सिल्क को आउट करार दिया जिसके बाद में सिल्क काफी गुस्से में और नाराज नजर आए। सोशल मीडिया में भी इस कैच के वीडियोस वायरल हो रहे है और लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
आईसीसी ने कैच को बताया सही
आईसीसी ICC की भी इस कैच ऊपर पर पैनी नजर थी। अब आईसीसी ICC ने विवादित कैच को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि माइकल नेसर Michael Neser ने जो कैच बिग बैश लीग में पकड़ा था वह एकदम सही था। और अंपायर का फैसला भी बिल्कुल सही है।
आईसीसी ने कहा है कि क्रिकेट के नियम 19.5.2 के मुताबिक अगर फील्डर का संपर्क बाउंड्री से नहीं होता है और वह कैच पकड़ लेता है तो इसे कैच ही माना जाएगा क्योंकि माइकल नेसर ने गेंद को अंदर धकेलते समय बाउंड्री टच नहीं की थी और हवा में थे और जब उन्होंने कैच पकड़ा तब वह मैदान के अंदर थे ऐसे में उनका कैच एकदम सही है और एंपायर के द्वारा दिया गया फैसला भी नियम के मुताबिक है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।